निर्धारित समायावधि 6 माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
इंदौर, 10 अप्रैल 2025
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिवड़ाय में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और स्टाफ आवासग्रहों का किया निरीक्षण।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। श्री सिलावट ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और स्टाफ आवासग्रहों के निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु 6 माह का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये।
उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री सिलावट के प्रयासों से ग्राम पिवड़ाय में 30 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और स्टाफ आवासग्रहों के निर्माण के लिये राज्य शासन द्वारा कुल 1094.21 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री श्री सिलावट को अवगत कराया कि हॉस्पीटल के ब्लाक में आरसीसी का कार्य पूर्ण हो गया है। दीवार जुडाई प्लास्टर कार्य प्रगति पर है। सेप्टीक टेंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सम्पवेल निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्टाफ क्वार्टर के निर्माण में आरसीसी कार्य पूर्ण हो गया है। एफ टाईप भवन की दीवार जुडाई प्लास्टर कार्य प्रगति पर है। जी टाईप का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा।
मंत्री श्री सिलावट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कई महत्वपूर्ण अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश संंबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र पर आरओ प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट, सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिये। साथ ही परिसर में गार्डन, केन्टीन, दोंनों तरफ पब्लिक टॉयलेट तथा चार्जिंग पाइंट बनाने के निर्देश दिये।
श्री सिलावट ने बताया कि पिवड़ाय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से इस क्षेत्र के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
स्वास्थ्य केन्द्र पर इमरजेंसी वार्ड, माइनर ओटी केज्युवल्टी, ड्रग स्टोर, लॉबी सोनोग्राफी, ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, एक्स-रे रूम, स्टोर, ऑपरेशन थियेटर, लेबर आदि की सुविधाएं रहेंगी। केन्द्र पर 10 पुरूष वार्ड एवं 10 महिला वार्ड होंगे।
इसके अलावा मीटिंग हॉल, हेल्थ एण्ड वेलनेश हॉल, बीएमओ कक्ष, नर्सिंग कक्ष, रिकार्ड रूम आदि भी बनाये जाएंगे। निरीक्षण के दौरान श्री विष्णु चौधरी, श्री बृजमोहन राठी, श्री रामेश्वर चौहान, श्री विश्वजीत सिसोदिया, श्री नारायण पटेल आदि मौजूद थे।