केन्द्र में 24 घंटे प्रसूति सुविधा एवं इमरजेंसी सुविधा रहेगी उपलब्ध
इंदौर,
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले के ग्राम पंचायत मांगलिया में आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र एवं स्टाफ क्वार्टर का लोकार्पण किया। यह 6 बिस्तरीय प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र है और यहां 24 घंटे प्रसूति सुविधा एवं इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
एक करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित इस प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में टीकाकरण व्यवस्था के साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रतिदिन जाँच सुविधा एवं नि:शुल्क दवाई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
इसमें आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जायेगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है, क्योंकि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी माँग आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के पास की खुली जमीन पर एक सुन्दर गार्डन बनाया जायेगा।
साथ ही इसे मुख्य मार्ग से भी जोड़ा जायेगा, ताकि यहां आने वाले मरीजों और गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की असुविधा न हो। इस क्षेत्र को विकसित करने के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। श्री सिलावट ने आगे कहा कि प्रदेश और देश के सर्वांगीण विकास के लिये केन्द्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।
इस मौके पर उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी और उसके होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्री भारत सिंह, श्री दिलीप चौधरी, श्री हुकुम पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री माखन पटेल, श्री सतीश मालवीय, श्री मानसिंह चौहान, जनपद सदस्य श्री भरत पटेल, श्री रमेश पटेल, श्री राकेश डाबी, श्री रवि वाजपेयी, सरपंच श्री महेश मंत्री, श्री विजय हिरवे, श्री सुदीप उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।