इंदौर ।जिले के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
यह सम्मेलन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, जयरामपुर कालोनी, इंदौर के सभागार में 11 मार्च 2025 को प्रातः 11.30 बजे से आयोजित होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी इंदौर कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) करेंगे।
इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों में निवासित सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं एवं आश्रितों से आग्रह किया गया है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर अपनी शिकायत एवं समस्याओं का निराकरण करवायें।
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।