रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इसके बाद दो गुट आमने–सामने हो गए। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।
स्थिति बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर हैं। रिजर्व फोर्स बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ।
इसके बाद तनाव बढ़ गया। घटनाक्रम में 2 घर, 4 दुकान और एक मैजिक वाहन को नुकसान पहुंचा है।
शहर के जामा मस्जिद मार्ग, पत्ती बाजार, सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर पथराव हुआ। भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कसरतर हुए पेट्रोल बम भी चलाये। गाड़ियों में भी आग लगाई।
भारत की न्यूजीलैंड पर जीत पर महू शहर में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरा। इस दौरान जुलूस शहर के जामा मस्जिद मार्ग से होते हुए गुजरा। कुछ ही देर में जामा मस्जिद पर विवाद हो गया। जहां बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग जमा हो गए और धरना देने लगे।
कुछ देर में भीड़ आमने सामने हो गई और जमकर पत्थर चलने लगे।
शहर के इन हिस्सों में पत्थरबाजी पत्ती बाजार, मार्किट चौक, माणक चौक, सब्जी मार्केट, गफ्फार होटल, कनाट रोड पर पथराव हुआ। भीड़ ने वहां मौजूद गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी।
जामा मस्जिद मार्ग पर पेट्रोल बम फेंके गए हैं। तीन दुकानों में आग लगा दी। करीब आधा दर्जन खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी गई, जिसे पुलिस ने बुझाया।
जामा मस्जिद पर जैसे ही भीड़ जमा हो गई थी। विवाद होने पर महू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन अनियंत्रित भीड़ बिखर गई। उसके बाद अलग अलग हिस्सों में बट गई।
अलग-अलग क्षेत्रों में घूमी फायर ब्रिगेड
मौके पर एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोन्दा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित चार थानों का बल भी तैनात रहा। फायर ब्रिगेड भी अलग अलग क्षेत्रों में घूमती रही।