महू, इंदौर।
78वें इन्फैंट्री दिवस और कारगिल विजय दिवस के सम्मान में 93.5 रेड एफएम और इन्फैंट्री स्कूल महू द्वारा ‘इन्फैंट्री मैराथन रनवीर 6.0 शेरदिल कारगिल’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन 10 नवम्बर 2024 को गैरिसन ग्राउंड महू में किया गया था। जिसमें 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी की श्रेणियों में 6000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। पूरा आयोजन शानदार तरीके से सफल रहा। जिसमें सभी पार्टिसिपेंट्स ने अपार ऊर्जा और रोमांच का अनुभव किया, साथ ही भारतीय सेना के जवानों के साथ दौड़ने का अवसर मिलने के कारण यह मैराथन सभी के लिए बेहद ख़ास और यादगार बन गया। रेड एफएम के आरजे शिव, तथागत और शारदा ने मंच पर अपनी मजेदार प्रस्तुतियों से प्रतिभागियों और उनके साथ आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस आयोजन में आयरन मैन और अल्ट्रा मैन अभिषेक मिश्रा, जो रेस डायरेक्टर के रूप में रेड एफएम के साथ जुड़े थे, उन्होंने अपनी मार्गदर्शक भूमिका निभाई। विभिन्न विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट्स और नकद पुरस्कार मिले, और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल भी दिए गए। भारतीय सेना के कई अधिकारियों और जवानों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग दिया। रेड एफएम के सोशल मीडिया हैंडल्स @redfmmp और @redfmindia पर आप इस भव्य आयोजन की झलक देख सकते हैं।
इन्फैंट्री मैराथन रनवीर 6.0 शेरदिल कारगिल’

Leave a comment
Leave a comment