रूपेंद्र सिंह चौहान इंदौर।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के परिप्रेक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए इंदौर जिले में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम कार्यस्थल और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रोशन राय द्वारा कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अपने अनुभव साझा किये गए। जागरूकता कार्यक्रम में डॉ० वी.एस. पाल अधीक्षक मेंटल हॉस्पिटल इंदौर, डॉ० कौस्तुब बागुल, डॉ० अश्विन चौहान मनोरोग चिकित्सक तथा डॉ० बतुल सैफी साइकोलॉजिस्ट मालवा मेंटल हेल्थ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में प्रशासनिक संकुल के साथ साथ जिला पंचायत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अंत में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमति सुचिता तिर्की बेक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।