इंदौर । अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय स्वशासी समिति की साधारण सभा माननीय श्री इंदर सिंह जी परमार कैबिनेट मंत्री, आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल की अध्यक्षता में महाविद्यालय के सभागार में दोपहर 2:30 बजे आयोजित की गई, जिसमें साधारण समिति के सदस्य विधायक माननीय श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, प्राचार्य प्रोफेसर अजीत पाल सिंह चौहान, प्रभारी उपसंचालक डॉ हिम्मत सिंह डाबर भोपाल, प्रभारी संभागीय आयुष अधिकारी इंदौर डॉक्टर हंसा बारिया, गुजराती होम्योपैथिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी सिंह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में एवं वैद्य लोकेश जोशी जी पूर्व छात्र के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय राउ के अधीक्षक डॉ जगदीश पंचोली, प्रो डॉक्टर एस के नायक, महाविद्यालय चिकित्सालय के अधीक्षक प्रो एस के दास अधिकारी, डॉ महेश गुप्ता , कार्यपालन यंत्री श्री एम एस रावत, पालक प्रतिनिधि श्री चौरसिया जी आदि सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में महाविद्यालय के नए भवन निर्माण एवं भूमि आवंटन, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को शुरू करने, द्रव्यगुण विभाग के लिए नक्षत्र गार्डन एवं वन औषधि उद्यान हेतु प्रस्तावों पर चर्चा की गई एवं रिसर्च लैब स्थापित करने के निर्देश दिए तथा प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित किया।
माननीय मंत्री ने नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की, कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री जी के द्वारा औषधिय पौधारोपण किया गया।
आयुष मंत्री की उपस्थिति में हुई साधारण सभा बैठक
Leave a comment
Leave a comment