के ई एच मेडिकल स्कूल में किए गए कृत्य पर कड़ी कारवाही हो
एमजीएम एलुमनाई एसोसिएशन को रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाए
एम जी एम एल्युमिनी एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन,एम जी एम एवं आईएमए ,इंदौर द्वारा मेडिकल कॉलेज, इंदौर के परिसर में स्थित चिकित्सकीय ऐतिहासिक महत्व के केईएम भवन का दुरुपयोग कर अवैधानिक हेलोवीन पार्टी का आयोजन करने वाले जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों के विरुद्ध थाना संयोगितागंज क्षेत्र के एसीपी को शिकायत का आवेदन प्रस्तुत कर एवं चिकित्सकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं शासकीय ऐतिहासिक धरोहर की भवन को नुकसान पहुंचाने के कृत्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई।
इंदौर के विभिन्न डॉक्टर्स एसोसिएशन की आज बैठक हुई जिसमें एमजीएम एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजय लोंढे, सचिव डॉ. विनीता कोठारी तथा एमटीए एमजीएम इंदौर के अध्यक्ष डॉ. राहुल रोकड़े, सचिव डॉ. अशोक ठाकुर, आईएमए इंदौर अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाटीदार, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. शेखर राव, डॉ. साधना सोडानी, डॉ. सचिन वर्मा, डॉ. भूपेंद्र शेखावत और डॉ अंकुर अग्रवाल उपस्थित थे।
जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों को डीन मेडिकल कॉलेज के द्वारा एकेडमिक टूर हेतु 20 लोगों के प्रवेश की अनुमति से परे जाकर चिकित्सकीय ऐतिहासिक धरोहर के केईएम भवन में अवैधानिक हेलोवीन पार्टी
का आयोजन कर दीवारों पर भक्ति स्लोगन एवं चित्र बनाए जाने की उपस्थित चिकित्सकों द्वारा कड़ी निंदा की गई।
इसके उपरांत एल्युमिनी एसोसिएशन तथा मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एमजीएम इंदौर के पदाधिकारियों द्वारा थाना संयोगितागंज पहुंचकर एसीपी श्री तुषार सिंह को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
“समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के फोटो से स्पष्ट है कि इस कृत्य में पीछे कौन लोग है, वो किसी भी पार्टी, समाज या संगठन से हो उनपर ठोस कार्यवाही की जाए”- डॉ. संजय लोंढे, अध्यक्ष,एमजीएम एल्युमिनी एसोसिएशन
“केईएम भवन के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में 2 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, सरकार द्वारा जीर्णोद्धार को मूर्त रूप देकर भवन को संरक्षित करना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो” – डॉ. राहुल रोकड़े, अध्यक्ष, एमटीए, इंदौर
“यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और जो भी दोषी है उनपर कार्रवाई की मांग करते हैं” – डॉ. नरेंद्र पाटीदार, अध्यक्ष आईएमए,
“हेलोवीन पार्टी का हमारी संस्कृति और सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है, यह कृत्य विकृत मानसिकता का परिचायक है, केईएम भवन में मेडिकल साइंस म्यूजियम बनाना चाहिए” – डॉ. अशोक ठाकुर, सचिव, एमटीए, इंदौर
मेडिकल संगठनों में गहरा रोष, थाने में की FIR
Leave a comment
Leave a comment