इंदौर ।
मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति/अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्दौर श्री विवेक रूसिया के निर्देशन में मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता मैराथन दौड का आयोजन किया जाना है।
इन्दौर स्वच्छता के साथ-साथ मध्यस्थता के क्षेत्र में भी दिन प्रतिदिन नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। न्यायाधिपति द्वारा मध्यस्थता एवं लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आमजन को सूचित किये जाने हेतु मध्यस्थता एवं लोक अदालत मैराथन दौड का आयोजन दिनांक 02 मार्च 2025 को सुबह 07:30 से किया जायेगा।
मैराथन दौड में समस्त न्यायाधिपतिगण के साथ-साथ जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्तागण, सामुदायिक मध्यस्थगण, जिले के पैरालीगल वालेंटियर, लीगल ऐड डिफेंस काउंसेल, पैनल अधिवक्ता तथा विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्थानीय एन.जी.ओ. एवं स्वयंसेवी शामिल होगें।
उक्त मैराथन दौड का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायाधिपति/अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्दौर श्री विवेक रूसिया द्वारा अन्य न्यायाधिपतिगण की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा।
इस मैराथन दौड का उद्देश्य मध्यस्थता एवं लोक अदालत जागरूकता को बढावा देना है।
मैराथन दौड के विजेताओं को पुरूस्कार स्वरूप राशि के साथ-साथ मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा एवं सम्मिलित प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं कैप प्रदान किया जायेगा।