इंदौर। 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में महाराजा रणजीत सिंह महाविद्यालय में छात्राओं एवं महिला प्रोफेसर एवं महिला कर्मचारियों हेतु सोनिक बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाविध्यालय दो सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाई गई l इस पहल से महाविद्यालय की अनेक छात्राएं, महिला प्राध्यापक एवं महिला कर्मचारी लाभान्वित होगी l इस अवसर पर सोनिक बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड के एचआर मैनेजर श्री सुरेश पाहुजा एवं सी.एस.आर ऑफिसर श्री गणेश धोते ने महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में सार्थक प्रयास पर बल दिया l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आनंद निघोजकर, डायरेक्टर डॉ.इरा बापना, डॉ.अनिल गुप्ता ने सभी महिला प्राध्यापको छात्राओं एवं महिला कर्मचारी को इस अवसर पर बधाई दी l वूमेन सेल की प्रभारी डॉ. गीता सूरी एवं डॉ.शिफा गोयल ने सोनिक बायोकेम प्रा. लि. के अतिथियों का स्वागत किया l इस अवसर पर डॉ.दीप्ति सेठी, डॉ.खुशबू जैन,डॉ.संदीप होरा, डॉ.शीतल भसीन एवं डॉ.दीपिका चौधरी उपस्थित थेl