ग्राम बिहाड़िया नई बस्ती इंदौर श्री खाटू श्याम मंदिर में भागवत कथा समापन के साथ श्री विष्णु महायज्ञ में छ जोड़े कन्या विवाह किए गए
जिसमे यहां के ट्रस्ती श्री जितेंद्र जी यादव द्वारा प्रत्येक जोड़े को अलमारी. मंगलसूत्र. पायजेब. गृहस्ती का सामान आदी दिया गया
फेरो के बाद सभी जोडो द्वारा बाबा श्री खाटू श्याम जी आरती करवाई गई सामूहिक भोज और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे समस्त ग्राम वासियों और लड़का लड़की के परिजन और मेहमान शामिल हुए
मंदिर के पुजारी ऋतिक उपाध्याय जी द्वारा पूजा पाठ और कन्याविवाह में जो सामग्री लगती है उनके मार्गदर्शन से ही सारा कार्य करवाया गया है
मंदिर के ट्रस्टी जितेंद्र यादव द्वारा बताया गया है की मंदिर में जब से गौशाला का निर्माण किया गया है तब से ही सारे धार्मिक कार्यों के आयोजन हो रहें है और हमारे द्वारा ऐसे ही कार्य निरंतर किए जायेंगे इसी के साथ ही जितेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे ही मदद करते रहेंगे
बिहाड़िया नई बस्ती में खाटूश्याम मंदिर में सामूहिक कन्याविवाह का आयोजन हुआ

Leave a comment
Leave a comment