मुंबई में लोग सबसे पूरे करने आते हैं तो वही एक सपना पूरा हुआ ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल जा सब ने उम्मीद छोड़ दी थी वहां से मैच निकाल ले गए अपनी टीम के लिए मैक्सवेल पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम में 291 रनों का लक्ष्य दिया ऑस्ट्रेलिया की टीम को। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी करने उतरी 91/7 वाह से 201 बनाकर शारीरिक परेशानियों के चलते 291 टारगेट चेस कर इतिहास बना दिया । यह बताती की चोट के बावजूद भी टीम के लिए टिककर खेलने में जीत करना यह सभी खिलाड़ियों के लिए संदेश जाता है। इतिहास में अभी तक ऐसा चेस कभी नहीं हुआ था मगर कल रन चेंज होकर इतिहास बन गया।