रिपोर्ट देव रूनवाल
आज 27 फरवरी से कलेक्ट्रेट में इंदौर जिले के मालवा क्षेत्र के किसान संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। किसानों का कहना है कि 17 फरवरी को मालवा प्रांत की सभी तहसीलों से दिए गए ज्ञापन पर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई। उनकी असहमति के बावजूद उनकी भूमि पर शोध प्रारंभ कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें शीघ्र प्रभाव से प्रदर्शन करने का निर्णय लेना पड़ा है। ज्ञापन में ज्वाइंट सर्वे को शीघ्र प्रभाव से बंद करना, प्रतिवर्ष 20 प्रतिशत के हिसाब से गाइडलाइंस बढ़ाना, संशोधित गाइडलाइंस में 4 गुना मुआवजा देना, इंदौर विकास प्राधिकरण को बंद करने समेत कुल सात मांगे किसानों ने प्रशासन के समक्ष रखी हैं। प्रदर्शन में पदाधिकारी प्रांत संगठन मंत्री अतुल महेश्वरी, संभाग अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर, मालवा प्रांत जैविक प्रमुख आनंद सिंह ठाकुर, सदस्य मालवा प्रांत सुमेर सिंह सुसनेर, जिलाध्यक्ष इंदौर राजेंद्र पाटीदार, जिला मंत्री महेश राठौर, महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती, महानगर मंत्री वरदराज जमींदार, प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल मालवीय उपस्थित रहे।
