इंदौर । बिना लाइसेंस के संचालित पाये गये 17 यात्री बुकिंग ऑफिस किये सील
तीन बसों को किया जप्त
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन , परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आज नवलखा बस स्टैंड पर यात्री बसों और बुकिंग ऑफिसों की सघन जांच की गई।

जाँच में 17 यात्री बुकिंग ऑफिस बिना लाइसेंस के संचालित पाए गए। यात्री बुकिंग ऑफिस संचालकों से ऑफिस के दस्तावेज मांगे जाने पर उनके द्वारा मौके पर उपलब्ध नहीं करवाए गये, जिससे मौके पर ही इन बुकिंग ऑफिसों को सील करने की कार्रवाई की गई।
साथ ही नवलखा बस स्टैंड से संचालित इंटरस्टेट और स्टेज कैरिज की बसों की भी जांच की गई। इस दौरान 11 बसों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर 45 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया।
मौके पर दस्तावेज नहीं पाए जाने पर तीन बसों को जप्त भी किया गया। कार्रवाई में एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, आरटीओ श्री प्रदीप कुमार शर्मा एवं आरआई श्रीमती रेखा परिहार सम्मिलित थीं।