रिपोर्ट नलिन दीक्षित
तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप इंदौर की परीकल्पना निर्देशक श्रीमती लीना श्रीवास ने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर अभिनव कला गांधीहॉल में एक अनूठा आयोजन किया गया महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पंजाबी ,मराठी,बंगाली गुजराती मारवाड़ी राजस्थानी वेशभूषा के रैंप वॉक के साथ पारंपरिक गीत की प्रस्तुति के साथ नृत्य का भी आयोजन हुआ तिरुपति म्यूजिकल ग्रुप की मातृशक्तियों द्वारा यह अनूठा आयोजन किया गया मुख्य अतिथि विधायक आदरणीय गोलू शुक्ला जी,प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आदरणीय जीतू जिराती जी,अंजना जी सब इंस्पेक्टर, निर्णायक हर्षा जी खरे ,की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया। जिसमे शिक्षिका बहने ,डॉ बहने,वकील,एवं बिजनेस वाली बहनों ने पार्टिसिपेट किया नृत्य में सरिता जी प्रथम,रोशनी यादव जी(पंजाबी)द्वितीय,एवं तृतीय कोमल कर्मा राजस्थानी, पारंपरिक वेशभूषा में प्रथम विधि मोदी जी(मारवाड़ी), द्वितीय पूजा परमार (मराठी),तृतीय रोशनी यादव ,गायन में प्रथम साक्षी खर्चे , द्वितीय पूजा परमार,तृतीय मयूरी गुप्ता सांत्वना पुरस्कार तुष्टि एवं आरयाना रही तिरुपति म्यूजिकल द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो से देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में सहयोग के रूप में राजेश दुबे जी,विभा दुबे जी,मनीष दुबे जी,मनोज यादव जी,रमेश सेन जी ,भारत जोशीजी,स्नेहा गंदे जी मनोहर कम्बेलकर जी,हेमंत मेघलान जी सभी तिरुपति परिवार के सदस्यों से कार्यक्रम में सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन जया शेट्टी जी द्वारा किया गया आभार लीना श्रीवास जी द्वारा किया गया।