रिपोर्ट नलिन दीक्षित
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले लागू होगा प्लान, 27 फरवरी तक जारी रहेगी व्यवस्था।
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। 9 दिवसीय महाशिवरात्रि की शुरुआत सोमवार को बाबा महाकाल के दूल्हा बनने के साथ शुरू हो चुकी है।
महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाकर यातायात प्लान जारी किया गया है।
25 फरवरी की शाम 4 बजे से महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले 12 मार्गो पर वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। तीन दिनों तक व्यवस्था लागू रहेगी।
भारी मार्गों पर वाहनों को किया जाएगा डाइवर्ट
यातायात के डायर्वसन प्लान में भारी वाहन इंदौर से नागदा, आगर, मक्सी की ओर जाने के लिये तपोभूमि से देवास बायपास होकर मारूती शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप होते हुए सिंथेटेक्सि मार्ग से नागदा आगर एवं मक्सी की ओर जायेगें।
मक्सी से देवास और इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से शैफी, मारूती शोरूम से देवास रोड़ एवं नरवर बाईपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिये भेजा जायेगा। बड़नगर, नागदा और आगर की ओर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावडी, चौपाल सागर होते हुऐ देवास रोड, इन्दौर रोड तरफ जा सकेगे।