रिपोर्ट नलिन दीक्षित
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 41वां दिन है. 26 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा।
शुरुआत से लेकर अब तक हर दिन औसतन करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं भी भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
प्रशासन के अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं।
अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 144 साल बाद बने इस योग के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. 22-23 फरवरी को भी भारी भीड़ रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
दरअसल महाकुंभ का ये आखिरी वीकेंड है. 26 को महाकुंभ के समापन से पहले यह आखिरी शनिवार और रविवार पड़ रहा है तो माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे।