इंदौर जिले में 51 लाख पौधो के रोपण के संबंध में तैयारियों, पौधों की उपलब्धता एवं विभागवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रेसीडेन्सी सभाकक्ष में ली। बैठक में उन्होंने प्रत्येक विभाग द्वारा लक्ष्यानुसार पौधों के रोपण के लिए तैयारियों, पौधों की उपलब्धता के संबंध में विभागवार समीक्षा की। बैठक में श्री विजयवर्गीय ने वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, आईडीए, उद्यानिकी, कृषि एवं शहरी विकास अभिकरण, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा पौधारोपण के लक्ष्य और तैयारियों तथा पौधों की उपलब्धता के संबंध में विभागीय अधिकारीगण से वन टू वन चर्चा की। वन विभाग की कार्य योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निर्धारित ऊंचाई के पौधों का रोपण किया जाए। वन विभाग वानिकी, फलदार पौधों के साथ सागौन रूट सूट का भी रोपण करें। बैठक में महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, एडीएम श्रीमती सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वन विभाग को 20 लाख पौधों के रोपण के लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 5 लाख पौधों के रोपण के लिए ग्राम पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, ग्रामीण जन, विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न विभागों के मैदानी अमले को पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए जोड़ने के निर्देश दिए। इन्दौर विकास प्राधिकरण की पौधारोपण तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें 5 लाख पौधों के रोपण की तैयारी और आमजन को अभियान से जोड़ने के लिए व्यापक प्रयास करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पूर्ववर्ती वर्षों में जहां पौधों का रोपण हुआ था ऐसे स्थानों पर गैप फिलिंग की जाकर पौधों का रोपण किया जाए। नगर निगम इन्दौर को 15 लाख पौधों के रोपण की तैयारी के साथ आमजन, सामाजिक संगठनों, युवाओं, विद्यार्थियों आदि को जोड़कर व्यापक स्तर पर कार्य करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 51 लाख पौधों के रोपण के संबंध में तैयारियों, पौधों की उपलब्धता, आवश्यक प्रबंधों सहित पूरे आयोजन के संबंध में विभागवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में श्री विजयवर्गीय ने जिले में ग्रीन बेल्ट की खाली पड़ी जमीन पर वृहद स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग अधिकारीगण को संयुक्त रूप से कार्य योजना तैयार कर कृषकों को फलदार एवं खेतों की मेढ़ों पर वानिकी पौधों के रोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए पौधों के रोपण के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। जीएमडीआईसी को जिले में औद्योगिक इकाई परिसर एवं संबंधित इकाई की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग संबंधित निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को जिले की समस्त नगर पालिकाओं में वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के लिए वातावरण निर्माण के साथ तैयारियां और आमजन, जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों आदि को जोड़कर व्यापक कार्य योजना के साथ कार्य किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर में 51 लाख पौधों के रोपण के महा अभियान के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरण करते हुए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हुए जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठनों, विभिन्न समाजों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि, आमजन, विद्यार्थियों, युवाओं, महिला मंडलों आदि की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए पर्यावरण संरक्षण के इस पुनीत कार्य में सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।
बैठक में महापौर श्री भार्गव ने प्रत्येक पौधारोपण स्थल की जियो मैपिंग करते हुए आवश्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले में पौधारोपण के लिए आवश्यक तैयारियों, समय पर पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, निर्धारित ऊंचाई के पौधों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी तथा एमआईसी सदस्य श्री राजेन्द्र राठौड़ सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर जिले में 51 लाख पौधों के रोपण की तैयारियों, प्रबंधों के संबंध में समीक्षा बैठक ली
Leave a comment
Leave a comment