सरकार द्वारा प्रख्यात गायक किशोर कुमार की याद में 5 लाख रुपए का किशोर कुमार अलंकरण पुरूस्कार किसी उभरते हुए प्रदेश या देश के ऐसे कलाकार को देना चाहिए जिसमें प्रतिभा हो और वह संघर्ष कर रहा हो! न की ऐसे अभिनेताओ को जो न सिर्फ उम्र के आखिरी पड़ाव में है वरन अरबों – खरबो के मालिक है!*
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला किशोर कुमार अलंकरण पुरूस्कार जिसमें 5 लाख रुपए नगद दिए जाते हैं!?
मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग ने उत्कृष्टता एवं सृजन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के मद्देनजर सिनेमा के क्षेत्र में निर्देशन, अभिनय, पटकथा तथा गीत लेखन के लिये वार्षिक राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान की स्थापना वर्ष 1997 में की थी।
इसके पहले भी अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज कुमार देवानंद को किशोर सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है। इस वर्ष का यह पुरस्कार अभिनेता जी धर्मेंद्र को दिया जा रहा है!