रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जबलपुर के तिलवारा घाट के पास नर्मदा नदी के किनारे से लगातार मिल रहे घातक बम
घाट पर कौन बिछा गया मौत का सामान!
तिलवारा घाट में पड़े है दर्जनों देशी जिंदा बम
रोज जिंदा बमों के शिकार हो रहे जानवर
खाना समझकर जानवर चबा जा रहे हैं।
जिंदा बम
जानवरों के मुंह में ब्लास्ट होने से जा रही है उनकी जान।
लोगों की जान के लिए भी खतरा बना हुआ है नर्मदा का घाट ।
हर रोज सैंकड़ों की संख्या में यहां पहुंचते हैं ।
श्रद्धालु
पांव पड़ते ही इन जिंदा बमों की चपेट में सकता है इंसान
मौके पर पहुंचकर बमों की करवाई टेस्टिंग ।
तीव्र डेंसिटी के साथ ब्लास्ट होते हैं।जिंदा देशी बम।
पानी के अंदर और बाहर पड़े हुए है दर्जनों देशी जिंदा बम।
लोगों की शिकायत के बाद शुरू की तिलवारा पुलिस ने जांच।
इलाके में छाया दहशत का माहौल, फिलहाल घाट के पास जाने से स्थानीय लोगों ने लगाई रोक