इन्दौर,
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री अजय श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर के मार्गदर्शन में दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ राष्टपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर जिल न्यायालय में पदस्थ समस्थ न्यायाधीषगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आसिफ अहमद अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया की आज जिला मुख्यालय के साथ ही बाह्यवर्ती न्यायालय डॉ. अंबेडकर नगर, देपालपुर, सांवेर एवं हातोद तथा श्रम न्यायालय में प्रकरणों के निराकरण हेतु गठित कुल 83 खण्डपीठों में मोटर दुर्घटना क्लेम के 646 प्रकरण, सिविल के 94 प्रकरण, विघुत के 249 प्रकरण, चेक अनादरण के 958 प्रकरण, राजीनामा योग्य दाण्डिक के 242 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 177 प्रकरण, श्रम के 86 प्रकरण, बैंक रिकेवरी 23 प्रकरण व अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण 1866 इस प्रकार न्यायालयों में लंबित कुल 4341 मामलों का निराकरण आपसी राजीनामे के आधार पर कराया गया जिसमें लगभग 60 करोड़ रूपये की राषि के अवार्ड पारित किये गये। इसके अतिरिक्त बैंक, बीएसएनएल, विद्युत एवं नगर निगम के प्रीलिटिगेशन प्रकरण भी लोक अदालत में रखे गये थे, जिनमें कुल 9056 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर लगभग 18 करोड़ रूपये की बसूली की गई।
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष के द्वारा नेषनल लोक अदालत की सफलता पर समस्थ न्यायाधीषगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों का अभार व्यक्त किया गया ।
मिथिलेष डेहरिया
जिला विधिक सहायता अधिकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
‘‘नेशनल लोक अदालत में 13397 प्रकरणों का निराकरण’’
Leave a comment
Leave a comment