इंदौर । श्री सुदर्शन चिकित्सा एवं समाज सेवा समिति द्वारा दिनांक 22 जून 2025 को माननीय बाबा साहब नवाते वरिष्ठ स्वयंसेवक, मुख्य अतिथि डॉ मुकेश मोढ़ वरिष्ठ कार्डियक सर्जन एवं माननीय संघचालक इंदौर विभाग,
विशेष अतिथि श्री पुष्यमित्र जी भार्गव महापौर इंदौर , श्री मधु जी वर्मा विधायक राऊ,
के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
संस्था द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हीलचेयर, हॉस्पिटल बेड, सक्शन मशीन आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस प्रयास के माध्यम से यह सुनिश्चित करना हे कि कोई भी रोगी केवल संसाधनों की कमी के कारण उपचार से वंचित न रहें। संस्था के संस्थापक घनश्याम जी पोरवाल एवं अध्यक्ष डॉ तेजस पोरवाल ने बताया कि संस्था वर्ष 2017 से समाज के वंचित वर्ग को सुलभ, समर्पित और सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु निरंतर कार्यरत हैं।
संस्था में निरंतर सेवा दे रहे लोगों का सम्मान भी किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन हिमांशु शर्मा एवं आभार देवेंद्र शर्मा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में रामेश्वरम जिला , गौतमबुद्ध नगर वस्तु भंडार का शुभारंभ भी अतिथि द्वारा किया गया ।
जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण बैंक का शुभारंभ

Leave a comment
Leave a comment