रिपोर्ट अनिल पांडेय
मध्य प्रदेश संस्कृति संचनालय मध्यप्रदेश शासन का प्रतिष्ठा प्रसंग
लता मंगेशकर अलंकरण समारोह इस वर्ष 27 -28 सितंबर 2024 लता मंगेशकर आडिटोरियम राजेंद्र नगर इंदौर में आयोजित होने जा रहा है।
इस वर्ष यह पुरस्कार ख्यात गायिका के एस चित्रा व उत्तम सिंह को मिलने वाला है और 28 सितंबर को पार्श्व गायिका चित्रा अपने दल के साथ प्रस्तुति भी देंगी।
27 सितंबर 2024 को लता मंगेशकर के गीतों पर आधारित एक कार्यक्रम “अमर लता – हमारी लता “संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन ने स्थानीय गायिकाओं का आयोजित किया है, यह पहली बार है जब इस प्रतिष्ठित अलंकरण समारोह में शहर के गायक – गायिकाओं की प्रस्तुति होंगी।
संगीत अभिजीत गौड़ व संचालन सुगंधा बहेरे करेंगी
दोनों आयोजन लता मंगेशकर ऑडिटोरियम राजेंद्र नगर में आयोजित होंगे ।
स्थानीय प्रशासन, संस्कृति संचनालय भोपाल व श्री जयंत भिसे जी का आभार हमारे शहर के कलाकारों को इस अलंकरण समारोह से जोड़ने के लिये।