ईकेवायसी कराने की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ायी गयी
इंदौर ।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन प्राप्त करने वाले सभी उपभोक्ताओं को ईकेवायसी कराना जरूरी है। ईकेवायसी से अभी तक जिले में 81 हजार उपभोक्ता शेष हैं। इन उपभोक्ताओं को 15 मई तक का अंतिम अवसर दिया गया है। पूर्व में ईकेवायसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक थी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर उपभोक्ताओं की ईकेवायसी करायी जा रही है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल.मारू ने बताया कि अभियान अंतर्गत शेष हितग्राहियों के ईकेवायसी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें दुकानवार शेष हितग्राहियों की सूची विक्रेताओं को देकर पीओएस मशीन से एवं “मेरा ईकेवायसी एप” हितग्राहियों को डाउनलोड कराकर ईकेवायसी की कार्यवाही की जा रही है। हितग्राहियों से आग्रह किया गया है कि उनके परिवार में राशन पर्ची में दर्ज सदस्यों में से किसी सदस्य का ईकेवायसी नहीं हुआ है तो तत्काल ईकेवायसी उचित मूल्य दुकान से संपर्क कर करवाए। यदि परिवार में कोई सदस्य अस्तित्व में नहीं है, मृत है, पलायन कर गए है इत्यादि तो ऐसे सदस्यों के नाम काटने के लिए ग्राम पंचायत/जोन कार्यालय/ वार्ड कार्यालय के स्थानीय निकाय/विक्रेता को हितग्राही का नाम, समग्र आईडी की सूची तत्काल उपलब्ध करा देवे ताकि परिवार को राशन लेने में कोई कठिनाई नहीं हो। जिले में 16 लाख 86 हजार 349 हितग्राहियो में से आज दिनांक तक 16 लाख 05 हजार 350 हितग्राहियों ने ईकेवायसी करा लिया है तथा लगभग 81 हजार हितग्राहियों की केवायसी किया जाना शेष है। जिले में जिन विक्रेताओं द्वारा ईकेवायसी अभियान में लापरवाही बरती गई तथा जिनके सर्वाधिक हितग्राही केवायसी हेतु शेष है ऐसे इंदौर शहर के 65 भंडार संचालको को नोटिस जारी कर 3 दिवस में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रगति न लाने पर दुकान निलंबन/निरस्त के लिए नोटिस जारी किए गए है। ईकेवायसी कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 है। उक्त अंतिम तारीख तक ईकेवायसी नहीं कराने वाले हितग्राहियों के नाम काटने की कार्यवाही की जायेगी,जिसके लिए हितग्राही स्वयं उत्तरदायी होगे।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को ईकेवायसी कराने का अंतिम अवसर

Leave a comment
Leave a comment