रिपोर्ट नलिन दीक्षित
NIA ने चौंकाने वाला खुलासा किया है!
पहाड़ी रास्तों का टीचर निकला पहलगाम हमले का असली गुनहगार।
लश्कर के इस टीचर का घर कश्मीर के कुपवाड़ा में है।
NIA ने पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फारुख अहमद की भूमिका का खुलासा किया है।
फारुख ने ओवरग्राउंड वर्करों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद के लिए किया।
यह नेटवर्क पिछले दो सालों में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।
फारुख लश्कर का टाप कमांडर है और PoK में छिपा बैठा है।
पाकिस्तान के तीन सेक्टर से ये कश्मीर में घुसपैठ कराता है।
इसके पास घाटी के पहाड़ी रास्तों की बहुत अच्छी जानकारी है।