रिपोर्ट अनिल पांडेय
बकिंघम पैलेस से भी 4 गुना बड़ा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम Pedro Sanchez ने वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेसे में विजिट किया।
यहां ही पीएम मोदी और स्पेनिश प्रधानमंत्री ने लंच भी किया।
1890 में बना ये पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास माना जाता है।
ये लंदन के बकिंघम पैलेस से भी चार गुना बड़ा है।
महल का निर्माण 1890 में महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने करवाया था, जो बड़ौदा राज्य के शासक थे।
माना जाता है कि इस पैलेस को बनाने में उस वक्त 6 मिलियन रुपये खर्च हुए थे।
इसमें एक विशाल मैदान है, जिसमें एक गोल्फ कोर्स भी बना हुआ है।
यहां मोती बाग क्रिकेट मैदान, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन का ऑफिस और खास फर्श वाला टेनिस कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट भी है।