जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम
इंदौर ।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आज 02 मई को बालिकाओं हेतु लाड़ली लक्ष्मी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जाल सभागृह इन्दौर में आयोजित हुआ। आयोजन का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार करना हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 11 बजे से कन्या पूजन के साथ हुई। बालिकाओं द्वारा मंच पर नृत्य, गीत, योगा प्रदर्शन, मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया द्वारा लाडली लक्ष्मी वाटिका में ‘एक पेड लाड़ली लक्ष्मी के नाम’ से पौधारोपण किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रामनिवास बुधौलिया द्वारा बताया गया कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत उत्कृष्ट बालिकाओं को प्रमाण-पत्र देकर एवं लाडली फ्रेडली पंचायतों के सरपंच तथा सचिव को सम्मानित किया गया। बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, सुश्री उषा ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।