परशुराम सेना द्वारा 57 ब्राह्मण विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में निशुल्क प्रवेश दिलाया
श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर द्वारा ब्राह्मण समाज के 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविण्य सुची में स्थान प्राप्त करने वाले 97 विद्यार्थियों को एक गरिमामयी समारोह मे “कौटिल्य सम्मान “से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी,विधायक रमेश जी मेंदोला , गोलू जी शुक्ला , संजय शुक्ला जी,अनूप जी वाजपेयी (अन्नु) , पवनदास जी महाराज,सुमित जी मिश्रा थे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों की मौजूदगी में लगभग 57 विद्यार्थियों को स्नातक एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम में निशुल्क प्रवेश दिलवाया गया ।
श्री परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अनूप शुक्ला एवं नगर अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि आयोजन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के संचालक गण भी पधारे जिनका सम्मान परशुराम सेना द्वारा किया गया, इनमें प्रमुख रूप से श्री अक्षय तिवारी ,श्री अवधेश दवे, सुश्री आरु पांडे ,श्री विमल शर्मा आदि द्वारा समाज के विद्यार्थियों को किए गए शैक्षिक सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। प्रारंभ में स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक पुर्व पार्षद श्री दिलीप शर्मा द्वारा दिया गया।
अतिथि स्वागत पं.गौतम तिवारी विनोद द्विवेदी ,अनिल तिवारी, अनुकूल अवस्थी ,पप्पी शर्मा, रितेश शर्मा, मुरली जोशी ,मोनेश जोशी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर ब्राह्मण सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र जी शर्मा पालीवाल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री भूरा लाल जी व्यास श्री अरुण शर्मा श्री राकेश शर्मा पंडित सुनील जी दीक्षित पं.अनिल जी शर्मा पं.दिलीप जी त्रिवेदी , सुनिल जी उपाध्याय,अजय दीक्षित जी सहित समाज के वरिष्ठ जन विशेष रूप से मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता पं.दीपक शुक्ला ने किया एवं आभार प्रदर्शन पारस व्यास द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के पुर्व स्वल्पाहार भी आयोजित था