रिपोर्ट नलिन दीक्षित
28 लोगों की मौत के बाद घाटी के पर्यटन पर भारी असर पड़ा है. हजारों सैलानी वापस लौटने लगे हैं।
श्रीनगर एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जुट गई है देशभर की ट्रैवल एजेंसियों को बुकिंग रद्द करने के अनुरोध मिल रहे हैं और लगभग 80% टूर पैकेजेज़ रद्द हो चुके हैं।
अगले एक महीने की बुकिंग भी धड़ाधड़ रद्द की जा रही है. कोलकाता, दिल्ली जैसे शहरों में भी यही हाल है।
पर्यटन मंत्री और केंद्र सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने की हिदायत दी गई है।
एयर इंडिया और इंडिगो ने अतिरिक्त फ्लाइट्स शुरू की हैं।
टिकट रद्द करने या तारीख बदलने पर शुल्क नहीं लिया जा रहा।
क्लियरट्रिप और मेकमाईट्रिप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यात्रियों को सहायता देने में जुटे हैं।