रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पीएम मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के आखिरी खंड कटड़ा-संगलदान का उद्घाटन करेंगे।
जिसके बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क जुड़ जाएगा। खास बात है कि ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज चिनाब पुल से होकर जाएंगी।