रिपोर्ट नलिन दीक्षित
आतंकी हमले के बाद हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने वाले पर्यटकों का ग्राफ तेजी से गिरा है।
दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों से जम्मू-कश्मीर आने वाले यात्रियों की संख्या आधी रह गई है, जबकि राज्य से बाहर जाने वाले यात्रियों की तादाद अचानक बढ़ गई है। वहीं, दिल्ली से जम्मू तक हालात अभी सामान्य हैं।
यहां आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में 22 अप्रैल के बाद बड़ा अंतर नहीं आया है। जम्मू से श्रीनगर उड़ान भरने वाले विमानों के 30 फीसदी टिकट पहलगाम हमले के बाद रद्द हो गए हैं।
हमले के बाद जम्मू से श्रीनगर के बीच की उड़ानों में 11 से 25% तक छूट चल रही है, जबकि दिल्ली से श्रीनगर की उड़ानों में 16 से 22 फीसदी तक छूट दी जा रही है।
लेकिन इसका कोई बड़ा असर नजर नहीं आया है।