रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मेले से सम्बंधित समस्त व्यवस्था समय पूर्व की जाना सुनिश्चत करें – आयुक्त श्रीमती जयती सिंह
नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार पारम्परिक रुप से लगने वाले कार्तिक मेला का शुभारम्भ दिनांक 14 नवम्बर 2024 को किया जाना है जो कि एक माह तक चलेगा। कार्तिक मेले में प्रति वर्ष अनुसार विभिन्न प्रकार की व्यवसाईक दुकाने, फूड झोन, बच्चो के साथ ही सभी वर्ग के नागरिको हेतु मनोरंजन के लिये झुले, चकरी, जादूगर, लोक नृत्य, प्रदर्शनी, महिलाओं के लिए पद्मनी श्रृंगार बाजार इत्यादि के लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया लगभग पूर्ण की जा चुकी है। मेला परिसर में दुकान निर्माण की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है तथा शेष विभिन्न कार्य भी प्रचलित है। शुक्रवार को निगम आयुक्त श्रीमती जयति सिंह द्वारा कार्तिक मेले में मूलभूत सूविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रतिदिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगीता, अखिलभारतीय कवी सम्मेलन, प्रदर्शनी , पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण किये जाकर कार्तिक मेला 2024 का आयोजन पूर्ण वैभव एवं गरीमा के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें।