कसरावद। नगर के दसोरा समाज द्वारा गणगौर माता की बाड़ी में अपने कुल देवता भगवान हाटकेश्वर महादेव के नव निर्मित मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर अति प्राचीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए गणगौर माता की बाड़ी स्थित हाटकेश्वर मंदिर पहुंची। दसोरा समाज के विजय गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर मंत्रोच्चार के साथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण की जाएगी। बड़ी संख्या कलश यात्रा में समाज की महिलाएं एवं पुरुष, सहित बच्चे शामिल हुए।