इंदौर ।
इंदौर में विधिक सेवा सप्ताह के दौरान न्यायोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। विधिक सेवा सप्ताह में 09 नवम्बर को विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इस दौड़ की व्यापक तैयारियां जारी है।
बताया गया कि विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 04 नवम्बर 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रशासन, पुलिस एवं शासन के अन्य विभागों के समन्वय से पैरालीगल वालेंटियर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, पैनल अधिवक्ता, न्यायालयीन / विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा विधिक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्थानीय एनजीओं एवं स्वंय सेवी संगठनों के सयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता हेतु मैराथन दौड़ 09 नवम्बर को आयोजित की गई है। यह दौड़ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी. पी. शर्मा के मार्गदर्शन में होगी। मैराथन दौड के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिले के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मैराथन दौड के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न बिंदूओं पर विचार-विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि मैराथन दौड नेहरू स्टेडियम इन्दौर से प्रातः 06:30 बजे प्रारंभ होकर जी.पी.ओ चौराहा, शिवाजी वाटिका, गीताभवन, पलासिया, हाई कोर्ट, रीगल चौराहा होते हुए जिला न्यायालय के वाहन स्टेण्ड मैदान में सम्पन्न होगी। उक्त मैराथन में न्यायाधीशगण, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं एवं आमजनता के द्वारा विधिक जागरूकता की अलख जगाने के संकल्प के साथ सहभागिता की जायेगी। बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि मैराथन दौड़ में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को उचित पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री आसिफ अहमद अब्बासी के द्वारा आमजनता से अपील की गई है कि वे मैराथन दौड में सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें।
विधिक जागरूकता की अलख जगाने के लिए मैराथन दौड का 09 नवम्बर को होगा आयोजन
Leave a comment
Leave a comment