न्यायोत्सह विधिक सेवा सप्ताह
पहले दिन बाईक रैली का हुआ आयोजन
इंदौर ।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सत्र न्यायालय इंदौर द्वारा 4 से 9 नवम्बर, 2024 तक *न्यायोत्सह विधिक सेवा सप्ताह* मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इन्दौर श्री बी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार 04 नवम्बर को बाईक रैली कार्यक्रम का आयोजन कर विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। रैली में पैरालीगल वॉलेटियर एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। साथ ही विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत जिला जेल एवं केन्द्रीय जेल इन्दौर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, जिसके अंतर्गत जेल में निरूद्व बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डेहरिया ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के तहत 05 नवम्बर को वृद्धजनों में जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसमें वृद्धजनों को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जायेगी। 06 नवम्बर को विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में विधिक सेवा योजना के संबंध में समझ विकसित कर विधिक सेवा के क्षेत्र में उनकी जिम्मेदारी का बोध कराने के उद्देश्य से निबंध, चित्रकला, नुक्कड नाटक एवं क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। 07 नवम्बर को जिला प्राधिकरण द्वारा उनके क्षेत्राधिकार अंतर्गत नालसा द्वारा क्रियान्वित बाल अधिकारों पर केन्द्रीय योजना के मंशानुरूप बाल देखरेख, संस्थाओं का निरीक्षण तथा संप्रेक्षण गृह में विधिक जागरूकता शिविर लगाये जायेगें। वहीं 08 नवम्बर को श्रमिक बस्तियों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर पैरालीगल वालेंटियर एवं पैनल अधिवक्ताओं की टीम द्वारा श्रमिकों एवं ग्रामीणजनों को विधिक सेवा संस्था की कार्यप्रणाली एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के संबंध में प्रक्रियात्मक जानकारी प्रदान की जायेगी। विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत 09 नवम्बर को जिला मुख्यालय स्तर पर प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागों के समन्वय से पैरालीगल वालेंटियर, पैनल अधिवक्ताओं तथा विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों सहित एनजीओ के सहयोग से विधिक जागरूकता प्रदर्शनी एवं मैराथन दौड़ का आयोजन कर जन जागरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रमों में जन सामान्य द्वारा भी सहभागिता की जा सकती है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर के जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डेहरिया से संपर्क किया जा सकता है।
