जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने समूह सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गठित महिला समूह सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ श्री जैन ने जिला पंचायत सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित सीआरपी महिला समूह सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान नई चेतना जेंडर अभियान अंतर्गत समूह सदस्यों द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। महिला समूह सदस्यों द्वारा बताया कि ग्रामों में जाकर उनके द्वारा लैंगिक समानता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता आदि विषयों पर ग्रामीण महिलाओं को राज्य स्तर से निर्धारित माड्यूल पर प्रशिक्षित कर जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
श्री सिद्धार्थ जैन ने सामाजिक कुरीतियों को रोकने एवं अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए मार्गदर्शित किया। साथ ही उन्होंने ने उपस्थित समूह सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा पात्र ग्रामीण महिलाओं को समूह से जोड़ते हुए सशक्त करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यशाला में उपस्थित समूह सदस्यों को प्रशिक्षण माड्यूल किट का वितरण भी किया गया।
जिला पंचायत सभागृह में प्रशिक्षण सह कार्यशाला
Leave a comment
Leave a comment