इंदौर । जिला न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय हेतु असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 03 रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने हेतु Release जारी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदों पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति संविदा आधार पर 01 वर्ष हेतु की जावेगी।
इच्छुक अधिवक्ता जिला न्यायालय इन्दौर की अधिकारिक वेबसाईट https://indore.dcourts.gov.in/ एवं जिला न्यायालय के सूचना पटल पर भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ती एवं आवेदन पत्र के प्रारूप का अवलोकन कर सकते है।
जिला न्यायालय के द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद हेतु न्यूनतम योग्यता ० से 3 वर्ष तक का वकालत का अनुभव, आपराधिक कानून में अभ्यास, अच्छा मौखिक और लिखित संचार कौशल, बचाव पक्ष के अधिवक्ता के नैतिक कर्तव्यों की पूरी समझ, दूसरो के साथ प्रभावी ढंग से और कुशलता से काम करने की क्षमता, उत्कृष्ट लेखन और अनुसंधान कौशल एवं काम में उच्च दक्षता के साथ आईटी ज्ञान की योग्यता का मापदंड निर्धारित किया गया है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मिथिलेश डेहरिया ने बताया कि अभ्यर्थियों हेतु उक्त पदों पर आवेदन करने की तिथि 24 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 को शाम 05:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
अभ्यर्थीयो के द्वारा नियत समयावधि में जिला न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जा सकते है।