इंदौर कौशल्यपुरी आनंद नगर चितावाद रोड पर एक दशक से अजय हार्डिया द्वारा देवी अहिल्या हॉस्पिटल और हार्डिया हॉस्पिटल के के नाम से एक ऐसा हॉस्पिटल चल रहा है जहां पर कैंसर और किडनी संबंधित गंभीर रोगों के इलाज का दावा किया जाता है
परंतु यहां के संचालक अजय हार्डिया के पास किसी भी तरह की कोई सरकारी मान्यता प्राप्त डॉक्टर की डिग्री नहीं है वह न जाने कहां से इलेक्ट्रो होम्योपैथी की डिग्री बताता है और इलाज के नाम पर इंदौर शहर के आसपास से आए गरीब रोगियों को इलाज के नाम पर लूट रहा है हमारे संवाददाता ने जब उनसे बात की तो उसने यह बताया कि मैं पौधों के एक्सट्रैक्ट से कुछ दवा जैसी चीज निकलता हूं और ऐसे कैंसर रोगियों का इलाज करता हूं जो मॉर्फिन के दोगुने और तीन गुने डोस के उपचार से परेशान है
उसने इस तरह का इलाज करके कई लोगों की जान से खिलवाड़ किया है और वर्तमान में इस मुन्नाभाई डॉक्टर के खिलाफ विभिन्न थानों में नौ एफआईआर की जा चुकी है
सारी शिकायत की विवेचना की जा रही है जो की सालो के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है
एक एफआईआर पर वह सुप्रीम कोर्ट से जमानत लेकर अभी भी खुला घूम रहा है इस पर पूर्व में छात्रवृत्ति में लगभग 80 लख रुपए के घोटाले का भी आरोप भी है और उसने शिप्रा अर्जुन बडौदा नामक ग्राम में एक आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है यहीं पर अजय हार्डिया ने अस्पताल और पैरामेडिकल कॉलेज भी खोल रखा है
प्रताड़ित और परेशानआदिवासी परिवार कई जगहों पर भटक चुका है और आज तक इन्हेंअपनी जमीन पर अधिकार नहीं मिल पाया है
इसके वर्तमान में संचालित अस्पताल पर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा कुर्की के भी आदेश हुए थे परंतु यह कार्रवाई किसी अन्य स्थान पर की गई और आज भी यह हॉस्पिटल इस तरह से संचालित हो रहा है जैसा कि पूर्व में हो रहा था
आज भी वह 17 छात्र जिनकी छात्रवृत्ति में घोटाला किया गया और
जिनके एडमिशन में घोटाला किया गया और डीएमएलडी की जगह dor में एग्जाम कराए जाने के कारण अपात्र है
उनके प्रमाण पत्र या किसी भी तरह की मार्कशीट आज तक नहीं मिली 15 साल से वह लोग अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन कानून की कोई भी करवाई उस पर नहीं की गई और न जाने कितने लोगों की जान इस इलाज से वह यह फर्जी डॉक्टर लेता रहेगा और इसी तरीके से अपने फर्जी साम्राज्य को चलता रहेगा जैसा कि यह सालों से करता आ रहा है
जो छात्र और यह मरीज जिसके इलाज से पीड़ित या प्रताड़ित हुए हैं और वह आदिवासी परिवार जिनकी जमीन पर इसने कब्जा कर रखा है ना जाने कब शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस फर्जी डॉक्टर पर कार्रवाई करेंगे
झोलाछाप डॉक्टर अजय हार्डिया का 13 सालों से इंदौर में चला आ रहा है फर्जी हॉस्पिटल
Leave a comment
Leave a comment