रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भारतीय सिनेमा के लिए फिर से खास होने वाला है। हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल ने अनाउंस किया है कि भारतीय फिल्म होमबाउंड (Homebound) को सिलेक्ट किया गया है। नीरज घेवान निर्देशित फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं।