विधायक संजय शुक्ला के विवादित बोल….कैलाश विजयवर्गीय के होडिंग्स को बताया गुंडों के होर्डिंग…..यही गलती पूर्व में सुदर्शन गुप्ता ने भी की थी और हार गए थे चुनाव
कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा वोट बैंक साधा तो संजय शुक्ला बाट रहे है साड़ी और लोटे
इंदौर – जैसे जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है । शहर में अब चुनाव का माहौल बनने लगा है । सबसे ज्यादा घमासान विधानसभा एक में देखी जा रही है । जब से भाजपा ने यह कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में भेजा है मानो कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी चारो खाने चित हो गए है । वही कैलाश विजयवर्गीय भी लगातार अपनी वोट बैंक को मजबूत करने में जुटे है । सबसे बड़ा धमाका उन्होंने जैन समाज को साध कर दिया है । उन्होंने लंबे समय से चल रहे गुर्जर समाज और जैन समाज के विवाद को निपटाकर एक बड़ा वोट बैंक अपने साथ कर लिया है वही पिछले चुनाव में संजय शुक्ला को 30 हजार से अधिक वोट दिलवाने वाले कमलेश खंडेलवाल भी कैलाश विजयवर्गीय के लिए मैदान में जुटे है । इस सबके बीच संजय शुक्ला साड़ी और लोटे बाटकर जयकिशोरी की कथा करवाने में जुटे है । लेकिन परमिशन नही मिलने से खफा है । गुस्सा इतना की आज संजय शुक्ला के बोल बिगड़ते गए । आज विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला ने इशारों में कैलाश विजयवर्गीय को गुंडा करार दे दिया । संजय का कहना था कि मेरी विधानसभा में शहरभर के गुंडों के पोस्टर लगे है । यही गलती भाजपा से विधायक रहे सुदर्शन गुप्ता ने 2018 के विधानसभा चुनाव में की थी और शुक्ला परिवार पर विवादित टिप्पणी कर चुनाव हार गए थे । अब ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगा लेकिन सादगी पसंद संजय के जैसे बयान आ रहे वो उन्हें जरूर मुसीबत में डालते दिख रहे है ।l..कैलाश विजयवर्गीय के होडिंग्स को बताया गुंडों के होर्डिंग…..यही गलती पूर्व में सुदर्शन गुप्ता ने भी की थी और हार गए थे चुनाव*
कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा वोट बैंक साधा तो संजय शुक्ला बाट रहे है साड़ी और लोटे
इंदौर – जैसे जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है । शहर में अब चुनाव का माहौल बनने लगा है । सबसे ज्यादा घमासान विधानसभा एक में देखी जा रही है । जब से भाजपा ने यह कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में भेजा है मानो कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी चारो खाने चित हो गए है । वही कैलाश विजयवर्गीय भी लगातार अपनी वोट बैंक को मजबूत करने में जुटे है । सबसे बड़ा धमाका उन्होंने जैन समाज को साध कर दिया है । उन्होंने लंबे समय से चल रहे गुर्जर समाज और जैन समाज के विवाद को निपटाकर एक बड़ा वोट बैंक अपने साथ कर लिया है वही पिछले चुनाव में संजय शुक्ला को 30 हजार से अधिक वोट दिलवाने वाले कमलेश खंडेलवाल भी कैलाश विजयवर्गीय के लिए मैदान में जुटे है । इस सबके बीच संजय शुक्ला साड़ी और लोटे बाटकर जयकिशोरी की कथा करवाने में जुटे है । लेकिन परमिशन नही मिलने से खफा है । गुस्सा इतना की आज संजय शुक्ला के बोल बिगड़ते गए । आज विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला ने इशारों में कैलाश विजयवर्गीय को गुंडा करार दे दिया । संजय का कहना था कि मेरी विधानसभा में शहरभर के गुंडों के पोस्टर लगे है । यही गलती भाजपा से विधायक रहे सुदर्शन गुप्ता ने 2018 के विधानसभा चुनाव में की थी और शुक्ला परिवार पर विवादित टिप्पणी कर चुनाव हार गए थे । अब ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही तय होगा लेकिन सादगी पसंद संजय के जैसे बयान आ रहे वो उन्हें जरूर मुसीबत में डालते दिख रहे है ।