05 नवम्बर को जिले की समस्त जनपद पंचायत कार्यालयों में होगा शिविरों का आयोजन
इंदौर ।
समाधान कार्यक्रम से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये इंदौर जिले की समस्त जनपद पंचायत कार्यालयों लगेंगे शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 05 नवम्बर को समस्थ जनपद पंचायत कार्यालयों में आयोजित होंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सीएम हैल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्वार्थ जैन ने जिले की समस्त जनपद पंचायतों में 05 नवम्बर को शिकायत के समाधान के लिये शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। सीईओ श्री जैन ने निर्देश दिये कि उक्त शिविरों में समस्या के निराकरण के लिये संबंधित शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सुनवाई करते हुये लंबित शिकायतों का यथा संभव संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाये । उन्होंने निर्देश दिये कि शिविर उपरांत समाधान विषय से संबंधित लंबित शिकायतों का निराकरण पोर्टल पर उसी दिन दर्ज किया जाये एवं प्रगति की जानकारी जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत की जाये। जिले की इन्दौर जनपद में 44, महू में 56, सांवेर में 70, देपालपुर में 77 लंबित शिकायतों के निराकरण के लिये शिविर आयोजन होंगे।
समाधान कार्यक्रम से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिये जनपद पंचायत में लगेंगे शिविर
Leave a comment
Leave a comment