इंदौर,
मध्यप्रदेश शासन द्वारा 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। उक्त अभियान में परिवहन विभाग की तीन सेवायें क्रमशः लर्निंग लायसेंस जारी करना, ड्रायविंग लायसेंस नवीनीकरण एवं पंजीयन नवीनीकरण चिन्हित की गई हैं। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत माँ कन्केश्वरी विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बिना लायसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी जाकर परिवहन नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गये। शिविर में लगभग 300 छात्र-छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाये गये। इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्री राजेश गुप्ता एवं जनप्रतिनिधि श्री चंदू कुंजीर उपस्थित थे। इस तरह के शिविरों का आयोजन 26 जनवरी 2025 तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत विभाग की उक्त सेवाओं का लाभ आवेदकों को दिलाया जाएगा ।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा शिविर आयोजित
300 विद्यार्थियों के बनाये लर्निंग लायसेंस
Leave a comment
Leave a comment