रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच सजा है मां रणचंडी का दरबार। खूबसूरत पगडंडियों से आगे बढ़ते हुए मचैल मां के दरबार पहुंचेंगे तो ऐसा लगेगा, मानो प्रकृति ने आपको अपनी गोद में समा लिया हो। खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी।