रिपोर्ट नलिन दीक्षित
जालंधर ब्लास्ट मामले में खुलासा हुआ है कि भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने की साजिश आईएसआई एजेंट शहजाद भट्टी और गैंगस्टर जीशान अख्तर ने रची थी। यह योजना यू-ट्यूबर रोजर संधू के घर हमले के समय ही बनाई गई थी। मकसद पंजाब का माहौल खराब करना था और पुलिस ने मुख्य आरोपी सईदुल अमीन को गिरफ्तार कर लिया है।