नागरिकों ने किया श्रमदान
इंदौर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान से बड़ी संख्या में लोग जुड़ने लग गये है। शहर हो या गांव सभी जगह जल स्त्रोंतो को पुनर्जीवित करने और जल बचाने हेतु श्रमदान के लिये बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे है। भविष्य के लिये जल और जीवन बचाने हेतु लोगों में इस अभियान के प्रति बड़ा उत्साह देखा जा रहा है।
इंदौर जिले में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जनअभियान परिषद विकासखण्ड देपालपुर द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत चयनित आदर्श ग्राम लिम्बोदापार में तेजाजी मंदिर परिसर में जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में संभागीय समन्वयक श्री अमित शाह,जिला समन्वयक सुश्री ऋतुजा पहाड़े, सरपंच श्री हरिराम चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जल संगोष्ठी में विकासखण्ड समन्वयक श्री सुरेशचंद्र यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि देपालपुर विकासखण्ड के गांव गांव में जल जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जन अभियान परिषद के द्वारा प्रस्फुटन समितियो, छात्रों, नवांकुर, मेंटर, सामाजिक कार्यकर्ताओं गांव-गांव इस अभियान के अंतर्गत काम कर रहे है। आदर्श ग्राम लिम्बोदापार में जल यात्रा करते हुए चंबल नदी में पूजन किया ओर नदी में श्रमदान किया। इस कार्य में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और ग्रामीणजनों ने भी श्रमदान किया।
इस अवसर पर उप सरपंच गजेंद्र सोलंकी, केदार पटेल, मिश्रीलाल चौधरी दीनदयाल बैरागी, गट्टा बाई गुर्जर, नवांकुर संस्था से पप्पू परमार, प्रह्लाद चौधरी,संतोष छाड़िया, लाखन सिंह तंवर, मेंटर गोविंद चौहान, सेठी डोडिया, हरिओम दुबे, भूरालाल छाड़िया, विपिन व्यास ने भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणजनों ने जल संरक्षण की शपथ भी ली।