रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर में 2 दिन प्रभावित होगी पानी की सप्लाई… नर्मदा के पहले और दूसरे चरण के 45 एमएलडी के पंप में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के अधिकांश इलाकों में जलसंकट रह सकता है।
इन क्षेत्रों में प्रभावित होगा जलप्रदाय
जिंसी हाट मैदान, सदर बाजार, अन्नपूर्णा, द्रविण नगर, सुभाष चौक, राज मोहल्ला, गांधी हाल, मल्हार आश्रम, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह मोहल्ला, टिगरिया बादशाह, नरवल, अगरबत्ती, जय हिन्द नगर, बाणगंगा, लोकमान्य नगर, छत्रीबाग, भक्त प्रहलाद नगर, स्कीम नं. 103 आदी।