जल गंगा संवर्धन अभियान
इंदौर, 08 अप्रैल 2025
इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी के तहत जल संरक्षण और संवर्धन के बारे में जन जागरूकता के लिए जल संवाद कार्यक्रमों का आयोजन गाँव-गाँव किया जा रहा है।
जल संवाद कार्यक्रम में जहाँ एक ओर ग्रामीणों को जल की महत्ता बतायी जा रही है, जल बचाने का संकल्प दिलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गाँव की जल संरचना के जीर्णोंद्धार के लिए श्रमदान भी किया जा रहा है।
इसी सिलसिले में गत दिवस जिले के देपालपुर विकासखंड के अनेक गाँवों में जल संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से हुए। इस दौरान जल संवर्धन हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जल संवाद कार्यक्रम सुमठा और अहिरखेड़ी में आयोजित हुए।
जिसमें तालाब गहरीकरण हेतु सांकेतिक श्रमदान किया गया। धरती माता का पूजन किया गया। जल बचाने हेतु शपथ ग्रामीण जनों को दिलाई गई। विकासखंड समन्वयक श्री सुरेश चंद्र यादव ने कहा कि जल है तो कल है। पानी ओर पेड़ बचाने का प्रण लेना ही चाहिए। सरकार का संदेश गांव गांव तक पहुंचाने का काम जनअभियान परिषद कर रहा है। जन अभियान परिषद इसके माध्यम से गांव-गांव में गठित प्रस्फुटन समितियो के माध्यम से लोगो को जागरुक करने का काम कर रहे है।
कार्यक्रम में सरपंच श्री रतनसिंह पंवार, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौर, श्री शोभाराम पंवार, श्री पदमसिंह, पर्यावरण प्रेमी श्री निर्भय सिंह गोयल, प्रस्फुटन समिति के सचिव श्री विशाल नागर ग्राम पंचायत के सचिव और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इसी तरह विकासखण्ड सांवेर के ग्राम बुढ़ीबरलई में भी जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम (CMCLDP) अंतर्गत एमएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्रा प्रिया मांगरोले द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान की विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई, जिसमें प्राचीन जल संरचनाओ के संरक्षण-संवर्धन पर चर्चा की गई।