इंदौर।
पीएचई विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने संभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
संभाग में विभिन्न जिलों में जल जीवन मिशन के तहत एकल एवं समूह योजनाओं के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। हैंड ओवर की प्रक्रिया में समुदाय एवं जनप्रतिनिधि गण की भागीदारी सुनिश्चित हो। रेस्टोरेशन के कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता से पूर्ण किये जाए। मैदानी स्तर पर किसी भी तरह की लेटलतीफी और कार्य गुणवत्ता में बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री पी नरहरि ने इंदौर संभाग में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में उन्होंने जल निगम के तहत किये जा रहे कार्यों की योजना वार समीक्षा भी की।
बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, प्रमुख अभियंता पीएचई श्री के. के सोनगरिया, इन्दौर संभाग के विभिन्न जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पीएचई के मुख्य अभियंता इंदौर परिक्षेत्र श्री विजय सिंह सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक जल निगम भोपाल श्री आलोक जैन, मुख्य अभियंता मैकेनिक परिक्षेत्र भोपाल श्री एल एन मालवीय विभाग के समस्त ईई, एसडीओ आदि उपस्थित थे।
बैठक में विभाग के सचिव श्री नरहरि ने जिले एवं जनपदवार कार्यों की प्रगति की स्थिति की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि एकल योजनाओं को 31 मार्च तक पूर्ण कराया जाए। उन्होंने हर घर नल से जल के तहत घोषित ग्राम पंचायतों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रमाणित ग्राम पंचायतों की नियमित समीक्षा के निर्देश भी दिए। उन्होंने मिशन के तहत एमएचटीसी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत रोड रेस्टोरेशन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सड़कों का सुधार कार्य प्राथमिकता के साथ कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मैदानी स्तर पर किसी भी तरह की कोताही, लेटलतीफी और कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए। उन्होंने ने कार्यों को समय-सीमा पूर्ण करने के लिये विभागीय समन्वय के साथ कार्यों को करने के निर्देश दिये।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत एकल और समूह योजनाओं के भविष्य में बेहतर रखरखाव और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एसएचजी से जुड़ी महिलाओं, ग्राम पंचायत, पटेल अथवा तडवी को सम्मिलित करते हुए बेहतर क्रियान्वयन कराए जाने में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल योजनाओं के संचालन, रखरखाव और नियमित मॉनिटरिंग के संबंध में आवश्यक सुझाव भी लिए। उन्होंने मिशन अंतर्गत योजनाओं के हैड ओव्हर की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सीईओ आलीराजपुर श्री प्रखर सिंह, सीईओ झाबुआ श्री चौहान सहित विभागीय अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिये।
*जल जीवन मिशन की संभाग की जिलेवार प्रगति*
जल जीवन मिशन के तहत इंदौर संभाग में नल जल योजनाओं के तहत 6 हजार 96 ग्रामों में चार हजार 236 एकल योजना एवं एक हजार 821 समूह योजनाएं स्वीकृत है। एमएसटीसी क्रियान्वयन घरेलू नल कनेक्शन के तहत 14 लाख 18 हजार 368, समूह योजना के तहत एक लाख 30 हजार 18, क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन है। एकल ग्राम के तहत हर घर जल घोषित ग्रामों की संख्या चार हजार 236 है। हर घर जल प्रमाणित ग्रामों की संख्या एक हजार 807 है।
मैदानी स्तर पर काम में लेटलतीफी, कार्य गुणवत्ता से कोताही बर्दाश्त नहीं होगी – श्री नरहरि।
Leave a comment
Leave a comment