जागरूक उपभोक्ता समिति वर्ष 2010 से उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में अनुसंधान, कार्यशाला एवं परिवाद दायर कर कई उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने का प्रयास किये गए।

वर्ष 2024 में समिति द्वारा किए गए कुछ विशेष प्रयास :-
अशोक कुमावत दूध व्यापारी के साथ ऑनलाइन SBI क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल 1,13,607 रूपए की खरीदी हुई इस पर उपभोक्ता आयोग में विपक्षी से केस जीतकर उपभोक्ता के पक्ष में ऑनलाइन फ्रॉड ट्रांजैक्शन की राशि 1,13,607 मय ब्याज सहित दिलवाने का प्रयास,
मोहित आसवानी विरुद्ध थॉमस कुक से केस जीतकर उपभोक्ता को 14,0000 रुपए दिलाने का प्रयास,कोचिंग सेंटर की मनमानी फीस पर नियंत्रण हेतु केंद्रीय सचिव उपभोक्ता मामले को शिकायत दर्ज करा कर संपूर्ण भारत में कोचिंग सेंटरों पर नियम तथा पंजीकृत के दिशा निर्देश कानून बनाने का प्रयास,
उपभोक्ताओं को भ्रमित कर मध्य प्रदेश राज्य परिवहन लिखी बसों पर कार्यवाही करवा कर अर्थ दंड पूरे मध्य प्रदेश में करवाने का प्रयास,
लोटस किचन रेस्टोरेंट में खाने के अंदर कॉकरोच निकलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से से कार्यवाही करवा कर खाद्य लाइसेंस निरस्त करवाना,
खुले दूध डेयरी व्यापारियों की मनमानी पर अंकुश लगाकर इंदौर जिले में निगरानी समिति के माध्यम से कलेक्टर महोदय को सुझाव देकर सभी दूध डेयरी में फैट मशीन अनिवार्य रूप से लगवाना जिससे उपभोक्ता दूध खरीदने समय फैट की मात्रा भी तुरंत वहीं पर चेक करके दूध खरीदे की सुविधा उपलब्ध करवाई गई.
इस प्रकार अन्य कई अनेक प्रयास उपभोक्ता क्षेत्र में किए.इसलिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समिति को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार 1,11000 रुपए मय प्रशस्त्री पत्र एवं इंदौर संभाग में भी संभाग का प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपए इंदौर संभाग कमिश्नर द्वारा दिया जा रहा है। यह पुरूस्कार जागरूक उपभोक्ता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार अमोलिया, राष्ट्रीय सचिव विकास नवहाल, राष्ट्रीय विधि सलाहकार आर पी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किशोर चौधरी, विधि सलाहकार भारत बेतव, आई टी विशेषज्ञ आनंद श्री गुप्ता, तह.अध्यक्ष रिंकू पिपले,ने पुरस्कार गृहण किया इंदौर संभाग का प्रथम पुरस्कार सुरेंद्र ठाकुर संगठन मंत्री, पी,सी गुप्ता विधि सलाहकार, सुषमा कार्णिक सलाहकार, कविता हरने विधि सलाहकार, महू तह. अध्यक्ष राजीव खनूजा, सचिव बी के कौशल ने यह पुरूस्कार गृहण किया
