रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मेरा रक्त 🩸 देश भक्त
आज दिनांक 9 मार्च 2025 को लॉयन क्लब की रीजन कॉन्फ्रेंस समष्टि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सी. ए. श्री स्वप्निल कोठारी थे। कार्यक्रम में क्लब द्वारा जगप्रीत सिंग टुटेजा को गतवर्ष किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
लायन्स क्लब ऑफ इन्दौर महानगर का लॉयन ऑफ द रीजन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।